थिएटर में मची गदर 2 की दहाड़, स्क्रीनिंग पर पति धर्मेंद्र संग पहुंची सनी देओल की मां प्रकाश कौर – Vandit Bharti News

थिएटर में मची गदर 2 की दहाड़, स्क्रीनिंग पर पति धर्मेंद्र संग पहुंची सनी देओल की मां प्रकाश कौर

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ की दहाड़ इस वक्त हर तरफ देखने को मिल रही है। शुक्रवार को रिलीज हुई गदर 2 ने महज एक ही दिन में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई  की है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को लेकर थिएटर में फैंस का पागलपन भी बस देखने लायक है। ऐसे में जहां पूरी दुनिया में सनी की गदर की दहाड़ देखने को मिल रही है। वहीं, उनकी मां प्रकार कौर भी फिल्म को देखने से खुद को रोक नहीं पाईं। प्रकाश कौर पति और बेटे संग गदर 2 की स्क्रीनिंग पर पहुंची। इस दौरान उनके चेहरे पर बेटी की सफलता की खुशी साफ देखी जा सकती है।

पति संग गदर 2 की स्क्रीनिंग पर पहुंची प्रकाश कौर
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ शुक्रवार यानी 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज होने के बाद इसकी स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की, लेकिन सनी की मां प्रकाश कौर और पिता धर्मेंद्र की धांसू एंट्री ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान प्रकाश कौर और धर्मेंद्र की चेहरे पर बेटी की फिल्म की सफलता की खुशी साफ देखी जा सकती है। सोश मीडिया पर सनी देओल के माता-पिता का वीडियो छा गया है। प्रकाश कौर और धर्मेंद्र को साथ देख फैंस काफी खुश हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *