अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh)और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को दर्शकों ने पसंद किया। फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने रणवीर के दादा का रोल निभाया और खूब वाहवाही लूटी। ऐसे में अब एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धर्मेंद्र, एक सुपर स्टाइलिश एक्टर के दादा का रोल निभाते नजर आएंगे।
शाहिद कपूर के दादा बनेंगे धर्मेंद्र
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर जल्दी ही कृति सेनन संग फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म क नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। वहीं फिल्म में शाहिद कपूर के दादा के रोल में धर्मेंद्र नजर आएंगे। इंडिया टुडे संग बातचीत में अभिनेता राकेश बेदी ने कहा, ‘फिल्म में मैं शाहिद कपूर के रोल में हूं और मेरे पिता के रोल में धर्मेंद्र हैं। लक्ष्मण उतेकर इसके निर्देशक हैं और इसे मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी।
रोबोट बनेंगी कृति सेनन
बता दें कि इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगी और रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कृति सेनन, एक रोबोट के रोल में दिखेंगी। वहीं बात राकेश बेदी की करें तो वो इससे पहले जरा हटके जरा बचके में सारा अली खान के पिता के रोल में थे। वहीं सनी देओल की फिल्म गदर 2 में भी उनका कैमियो है। गौरतलब है कि शाहिद कपूर की आखिरी रिलीज ब्लडी डैडी को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था, जबकि फर्जी को दर्शकों ने प्यार दिया था।